Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट, संदिग्धों पर पैनी नजर

गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशाला इत्यादि जगहों पर की जा रही चेकिंग पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कड़े इंतजाम करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पुलिस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशाला इत्यादि जगहों पर की जा रही चेकिंग

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कड़े इंतजाम करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पुलिस उपायुक्त को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में किरायेदारों, घरेलू सहायकों, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, साइबर कैफे, होटल, ढाबे, धर्मशाला, सराय, पार्किंग स्थल एवं अधिक आवाजाही वाले बाजार, स्थानों पर विशेष निगरानी रखते हुये चेकिंग सुनिश्चित की जाये।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा एजेन्ट, आईबी व सीआईडी कर्मचारियों की जोनवार एक-एक टीम बनाई गई है। सभी थाना प्रबंधकों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में मैट्रो स्टेशन, मार्किट, मॉल, भीड़भाड वाले क्षेत्र, पार्क इत्यादि स्थानों पर चेकिंग की जा रही है।

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि सभी प्रबंधक थाना को वाहनों की निरंतर चेकिंग कर कार्रवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है, जिस संबंध में सभी थाना प्रबंधक अपने-अपने क्षेत्र में दो जगहों पर नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों पर कार्रवाही सुनिश्चित करेंगे, साथ ही यातायात पुलिस को भी चेकिंग कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।

पुलिस ने आमजन से अपील है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति, लावारिस वस्तु, संदिग्ध वाहन या किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना, डायल 112 या कंट्रोल रूम नंबर 9999150000, 0129.2227200 पर एवं नजदीकी थाना में सूचना दें।

Advertisement
×