Faridabad News-नगर निगम चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर चुकी कांग्रेस : कृष्णपाल गुर्जर
यह बात उन्होंने स्थानीय सेक्टर-11 में भाजपा मेयर चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो तो इस चुनाव में भी अपनी बेइज्जती करवाने की ठान ली है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में बहुत बेइज्जती करवाई, विधानसभा चुनाव में शर्मसार होना पड़ा और इस निकाय चुनाव में भी उनकी फजीहत होने जा रही है।
कांग्रेस में पूरे हरियाणा में भगदड़ मची हुई, कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। हमारे मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और संगठन के नेताओं ने अपने मेयर, चेयरमैन एवं पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करवाए और लगातार जनसभाएं, रोड शो आदि कर उनके लिए प्रचार कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस का तो कोई नेता ना नामांकन में ही नजर नहीं आया, न प्रचार करने आ रहा है, हार की सोच कर घर में छुपे बैठे हैं।
प्रेस वार्ता में हरियाणा सरकार में राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर, मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी, विधायक धनेश अदलक्खा, विधायक सतीश फागना, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला प्रभारी नरेन्द्र वत्स, अनुशासन समिति की प्रदेश अध्यक्ष नीरा तोमर, पूर्व विधायक टेकचन्द शर्मा, नरेन्द्र गुप्ता, दीपक मंगला, चन्दर भाटिया, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, मीडिया सह प्रभारी राज मदान, पूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, आर.एन. सिंह आदि उपस्थित रहे।