ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Faridabad News-वार्ड-37 से प्रत्याशी वासुदेव अरोड़ा ने किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क

फरीदाबाद, 22 फरवरी (हप्र)नगर निगम के वार्ड -37 के निर्दलीय उम्मीदवार वासुदेव अरोड़ा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल लिया है। कल के जनसम्पर्क में वासुदेव अरोड़ा की काफिला 7-10 मर्किट में चला तो सभी दुकानदारों ने मालाओं से उनका...
फरीदाबाद के वार्ड-37 से डोर-टू-डोर जनसम्पर्क करते निर्दलीय उम्मीदवार वासुदेव अरोड़ा। -हप्र
Advertisement
फरीदाबाद, 22 फरवरी (हप्र)नगर निगम के वार्ड -37 के निर्दलीय उम्मीदवार वासुदेव अरोड़ा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल लिया है। कल के जनसम्पर्क में वासुदेव अरोड़ा की काफिला 7-10 मर्किट में चला तो सभी दुकानदारों ने मालाओं से उनका स्वागत करके उन्हें भारी मतों से जिताने का भरोसा दिया। दुकानदारों ने कहा कि इस मार्किट के लिये वासुदेव अरोड़ा ने बहुत संघर्ष करके इसे पक्का करवाया है और इन्हीं की वजह से उनका रोजगार चल रहा है। दुकानदारों ने उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।

वहीं, वासुदेव अरोड़ा ने सेक्टर-10 में घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील की।

Advertisement

Advertisement