Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जनकल्याण और बुनियादी ढांचे का सीधे तौर पर फरीदाबाद को मिल रहा लाभ : कृष्णपाल गुर्जर

नगला एन्क्लेव में 13.20 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
(फोटो कैप्शन: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर नगला एन्क्लेव में 13.20 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए। साथ में विधायक सतीश फागना। – हप्र
Advertisement

भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शनिवार को नगला एन्क्लेव पार्ट-2, वार्ड नंबर 7, एनआईटी फरीदाबाद में 13 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन, पानी की लाइन, नाले और आरएमसी रोड निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने 1 करोड़ 17 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास का कार्य परंपरागत रूप से क्षेत्र के बुजुर्गों द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर विधायक सतीश फागना भी उपस्थित रहे।

जनता को मूलभूत सुविधाएं देना प्राथमिकता: कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है और नगला एन्क्लेव में शुरू की गई परियोजनाएं इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को विकास की नई दिशा देने के लिए केंद्र सरकार ने कई बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें सबसे प्रमुख है दिल्ली एयरपोर्ट को गुरुग्राम, फरीदाबाद और जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने वाली नई रैपिड मेट्रो परियोजना, जिसे स्वीकृति मिल चुकी है। यह परियोजना वर्ष 2026 में शुरू की जाएगी।

Advertisement

मंत्री ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी मेट्रो परियोजना के तहत एक लाइन फरीदाबाद होकर नोएडा और आगे जेवर एयरपोर्ट तक जाएगी, जबकि दूसरी दिशा में यह दिल्ली एयरपोर्ट को गुरुग्राम से जोड़ेगी। इससे फरीदाबाद राष्ट्रीय परिवहन नेटवर्क में एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार परियोजना भी तेजी से आगे बढ़ रही है, जिससे दक्षिण हरियाणा का विकास और गति पकड़ेगा।

Advertisement

मेट्रो परियोजना का विस्तार जारी : गुर्जर

राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास गति प्राप्त की है और यह मेट्रो परियोजना उस निरंतर प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार के 10 वर्षों में मात्र 10 किलोमीटर मेट्रो का विस्तार हुआ था, जबकि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अब सैकड़ों किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क विकसित किया जा चुका है, जो दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और जेवर एयरपोर्ट तक फैलेगा।

उन्होंने कहा कि अब फरीदाबाद में पासपोर्ट ऑफिस की सुविधा उपलब्ध है, जिससे नागरिकों को दिल्ली नहीं जाना पड़ता। बिजली व्यवस्था को लेकर उन्होंने बताया कि अपने पूर्व कार्यकाल में फरीदाबाद के लिए 2800 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाई गई थी, जिसके तहत आने वाले दो वर्षों में शहर की सभी बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इससे बारिश या आंधी-तूफान के समय बिजली बाधित नहीं होगी और सड़कों से पोल भी हट जाएंगे।

विधायक सतीश फागना ने कहा कि सड़क, सीवर, जलापूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन के क्षेत्र में हुए कार्यों ने फरीदाबाद की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं और जनता के सहयोग से यह प्रगति आगे भी जारी रहेगी।

Advertisement
×