Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पहली बारिश से फरीदाबाद में भरा पानी, अधिकारियों ने किया फील्ड निरीक्षण

एनआईटी क्षेत्र से सर्वाधिक शिकायतें आई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 10 जुलाई (हप्र)

मानसून की पहली वर्षा के बाद नेशनल हाइवे से लेकर औद्योगिक नगरी के भीतर तक जलभराव हो गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, नगर निगम और एनएचएआई की ओर से पानी निकासी को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैंकर लगाए गए। निगम के अनुसार सीकरी से लेकर बदरपुर बार्डर तक 22 टैंकर लगाए गए थे।

Advertisement

निगम की ओर से बनाए गए कंट्रोल रूम में बृहस्पतिवार को सीवर ओवरफ्लो व जलभराव संबंधित 60 शिकायतें आईं। सबसे अधिक शिकायत एनआइटी विधानसभा क्षेत्र से 22 आई। निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा के आदेश पर देर रात तक कार्यकारी अभियंता, एसडीओ और जेई फील्ड विजिट पर रहे। निगम आयुक्त ने आदेश दिया था कि वर्षा के दौरान सभी अधिकारी फील्ड में रहेंगे। इसका परिणाम यह रहा है कि रात को हुई तेज वर्षा के बावजूद भी बृहस्पतिवार दोपहर तक पानी निकासी हो गई। वहीं ट्रैफिक पुलिस की ओर से एहतियात के तौर पर ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास को बंद कर दिया गया।

Advertisement
×