ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फरीदाबाद जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा

फरीदाबाद, 28 मई (हप्र) गत रात्रि जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान के नेतृत्व में खनन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा क्रशर जोन रोड, संजय कॉलोनी, भट्टी कलां एवं पाली से सटे क्षेत्रों में औचक निरीक्षण अभियान...
Advertisement

फरीदाबाद, 28 मई (हप्र)

गत रात्रि जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान के नेतृत्व में खनन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा क्रशर जोन रोड, संजय कॉलोनी, भट्टी कलां एवं पाली से सटे क्षेत्रों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में चल रही अवैध खनन गतिविधियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई करना है।

Advertisement

गत रात्रि चलाए गए औचक निरीक्षण अभियान के दौरान टीम ने सक्रियता दिखाते हुए कई संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की। इस दौरान खनन गतिविधियों से संबंधित दस्तावेजों की भी गहन पड़ताल की गई। जिला प्रशासन का यह कदम खनन माफियाओं को स्पष्ट संदेश देता है कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान न केवल अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है, बल्कि खनन क्षेत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही और कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति प्रशासन की दृढ़ प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों के तहत, खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग स्वयं विभागीय गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य खनन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को समाप्त करना है। महानिदेशक के आदेशों के अनुसार, विभागीय टीम पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है और सभी आवश्यक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी वाहनों के पास वैध ई-रवाना बिल पाए गए। उन्होंने यह भी बताया कि चेकिंग के दौरान किसी भी स्थान पर अवैध खनन की गतिविधि नहीं पाई गई और यदि कहीं भी नियमों का उल्लंघन होता है, तो वे तुरंत आवश्यक

कार्रवाई करेंगी।

Advertisement