फरीदाबाद जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, बाढ़ के खतरे को हल्के में न लें
उपायुक्त विक्रम सिंह ने यमुना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ओखला बैराज क्षेत्र में जल स्तर रात तक बढ़ सकता है। अनुमान है कि कल प्रात: लगभग 4 बजे तक बैराज से 80 से 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है, जिसके चलते निचले क्षेत्रों में गंभीर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस गंभीर परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन ने यमुना किनारे क्षेत्रों में रहने वाले सभी निवासियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने साफ कहा है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए लोग प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और निचले इलाकों से तत्काल बाहर निकल सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में देरी न करें, इसके लिए प्रशासन के अधिकारी भी फील्ड में मौजूद रहेंगे।
डीसी विक्रम सिंह ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाएं और राहत व बचाव कार्यों के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में डटे रहें। आपातकालीन सेवाओं को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है तथा सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आज रात से ही पानी का स्तर तेजी से बढ़ेगा। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से निचले और संवेदनशील इलाकों में न जाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार मुनादी कराई जा रही है और जागरूकता अभियान तेज कर दिए गए हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।