मशहूर गायक गजेंद्र फोगाट ने एसवीएसयू के मंच पर मचाई धूम
कौन कवै सै बहू काले की..
गजेंद्र फोगाट ने देर शाम तक ऐसी ताल मिलाई कि युवाओं को कई घंटो तक अपनी गायकी से बांधे रखा। उनके मशहूर हरियाणवी गाने -कौन कवै सै बहू काले की, और मेरा जी लागग्या सै बाब्यां मैं-ने खूब धूम मचाई।
मशहूर गायक गजेंद्र फोगाट ने शहीद-ए आजम भगत सिंह पर उनकी प्रस्तुति ने रोंगटे खड़े कर दिए और जोश में युवाओं ने उनके साथ खूब ताल में ताल मिलाई। आतंकवाद पर चोट करते हुए उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद कायम किया और कहा कि एक विश्वविद्यालय ने आतंकी पैदा किए, लेकिन श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के युवाओं में देशभक्ति की भावना हिलोरें ले रही है।
देशप्रेम का यह ज्वार अपने आप में अभूतपूर्व है। उन्होंने वन्देमातरम गाकर सबको राष्ट्र प्रेम से सराबोर कर दिया। हजारों दर्शकों ने फिजा को वन्देमातरम से गुंजायमान कर दिया।
वहीं पलवल के गायक एचआर कलाकार ने भी अपनी गायकी से खूब वाहवाही बटोरी। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर कुलवंत सिंह और डायरेक्टर यूथ वेलफेयर अनिल कौशिक ने गजेंद्र फोगाट और उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
