परिजनों ने उठाए गंभीर सवाल, सीबीआई जांच की मांग
भाकरी गांव में 25 वर्षीय युवक दीपक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से गांव में शोक और आक्रोश है। परिजन इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं और मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
दीपक के पिता सतपाल का कहना है कि उनका बेटा बीती रात गांव के एक युवक के साथ किसी काम से घर से निकला था। अगली सुबह उन्हें सूचना मिली कि दीपक का शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में है। सतपाल का आरोप है कि पुलिस ने परिवार को इसकी कोई सूचना नहीं दी और ना ही मौत की वजह बताई। उन्होंने दावा किया कि गांव के दबंग परिवार ने दीपक को बुलाकर उसकी हत्या की और अब पुलिस मामले को दबा रही है। पाली चौकी में तैनात पुलिस अधिकारियों ने मीडिया के सवालों पर चुप्पी साध ली, जिससे परिजनों की आशंका और
गहराई है।
परिजनों का आरोप है कि जांच में निष्पक्षता नहीं बरती जा रही। वहीं, जिस घर में दीपक मृत मिला, वहां के लोगों का कहना है कि वह शराब के नशे में था, गाली-गलौज कर रहा था और मोहल्ले में पथराव भी किया, जिसके चलते पुलिस को बुलाया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन परिजन स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं कर पा रहे। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों से हस्तक्षेप की अपील करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है, ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को सज़ा मिल सके।