निकाहनामा पर फर्जी हस्ताक्षर, आरोपी काबू
हथीन उपमंडल के गांव रूपडाका में हुए एक निकाहनामा में फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोपी को अरेस्ट किया गया है। उटावड़ थाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करने के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया...
Advertisement
हथीन उपमंडल के गांव रूपडाका में हुए एक निकाहनामा में फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोपी को अरेस्ट किया गया है। उटावड़ थाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करने के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उटावड थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू शेखावत ने बताया कि इस संदर्भ में मोहम्मद जाकिर ने केस दर्ज कराया है कि नय्यूम निवासी रूपडाका ने इसी गांव की खुशनुमा से छिपकर निकाह किया है। निकाह एक काजी ने कराया। निकाह बीती पांच जून को किया गया। इस निकाहनामा पर गवाह के तौर पर मोहम्मद जाकिर के हस्ताक्षर किए हुए हैं। मोहम्मद जाकिर का कहना है कि उसके निकाहनामा पर किए गए हस्ताक्षर फर्जी हैं।
Advertisement
Advertisement
×