पकड़ा फर्जी आईएएस; नौकरी व तबादले के नाम पर करता था ठगी, गाड़ी पर लिखा था भारत सरकार
थाना पालम विहार पुलिस ने युवक के खिलाफ फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधड़ी करने, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। दो दिन के रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थाना पालम विहार प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक अपने आप को आईएएस अधिकारी बताकर लोगों से रुपये ऐंठता है।
इस सूचना पर पुलिस की टीम उस मकान पर पहुंची। युवक पुलिस टीम को देखकर छत की तरफ भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया और वहीं पर दबोच लिया। आरोपी ने अपना नाम पता जयप्रकाश पाठक निवासी रघुईपुर गांव जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस टीम ने उसके कमरे की तलाशी ली।
इस दौरान वहां रखी एक मेज से 2.50 लाख रुपये, दो पहचान पत्र, एक पहचान पत्र का स्ट्रैप जिस पर गृह मंत्रालय लिखा था, एक एडिशनल इंस्पेक्टर के ट्रांसफर से संबंधित लेटर, एक फर्जी आर्म्स लाइसेंस, 6 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक वॉकी-टॉकी सेट, एक आयुष्मान कार्ड, तीन आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक पासपोर्ट, दो मुहर, एक लाल व नीली बत्ती मिली। मकान के बार कार खड़ी मिली। कार पर भारत सरकार लिखा था।
पुलिस ने यह सारा सामान कब्जे में ले लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए लोगों से ठगी करता था। ठगी के पैसों से वह अपने परिवार को भी ऐश करता था। आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने का केस दर्ज है।