Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पकड़ा फर्जी आईएएस; नौकरी व तबादले के नाम पर करता था ठगी, गाड़ी पर लिखा था भारत सरकार

अपनी गाड़ी पर भारत सरकार लिखकर चलने वाला एक फर्जी आईएएस पुलिस ने पकड़ा है। इतना ही नहीं, नौकरी लगवाने व तबादले के नाम पर ठगी भी करता था। मात्र 12वीं तक पढ़े आरोपी ने गाड़ी पर नीली बत्ती भी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में पुलिस की गिरफ्त में नकली आईएएस और भारत सरकार लिखी उसकी कार। -हप्र
Advertisement
अपनी गाड़ी पर भारत सरकार लिखकर चलने वाला एक फर्जी आईएएस पुलिस ने पकड़ा है। इतना ही नहीं, नौकरी लगवाने व तबादले के नाम पर ठगी भी करता था। मात्र 12वीं तक पढ़े आरोपी ने गाड़ी पर नीली बत्ती भी लगा रखी थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रघुईपुर गांव निवासी जय प्रकाश पाठक (31) के रूप में हुई है।

थाना पालम विहार पुलिस ने युवक के खिलाफ फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधड़ी करने, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। दो दिन के रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थाना पालम विहार प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक अपने आप को आईएएस अधिकारी बताकर लोगों से रुपये ऐंठता है।

Advertisement

इस सूचना पर पुलिस की टीम उस मकान पर पहुंची। युवक पुलिस टीम को देखकर छत की तरफ भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया और वहीं पर दबोच लिया। आरोपी ने अपना नाम पता जयप्रकाश पाठक निवासी रघुईपुर गांव जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस टीम ने उसके कमरे की तलाशी ली।

इस दौरान वहां रखी एक मेज से 2.50 लाख रुपये, दो पहचान पत्र, एक पहचान पत्र का स्ट्रैप जिस पर गृह मंत्रालय लिखा था, एक एडिशनल इंस्पेक्टर के ट्रांसफर से संबंधित लेटर, एक फर्जी आर्म्स लाइसेंस, 6 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक वॉकी-टॉकी सेट, एक आयुष्मान कार्ड, तीन आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक पासपोर्ट, दो मुहर, एक लाल व नीली बत्ती मिली। मकान के बार कार खड़ी मिली। कार पर भारत सरकार लिखा था।

पुलिस ने यह सारा सामान कब्जे में ले लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए लोगों से ठगी करता था। ठगी के पैसों से वह अपने परिवार को भी ऐश करता था। आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने का केस दर्ज है।

Advertisement
×