एक करोड़ के फर्जी जीएसटी बिल काटे, 3 पर मामला दर्ज
एक करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी बिल काटने तथा जीएसटी बचाकर राजस्व को नुकसान पहुंचाने के आरोप में जिले के ढाबी टेकसिंह गांव के तीन लोगों अनिल, सुनील व विनोद के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की...
एक करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी बिल काटने तथा जीएसटी बचाकर राजस्व को नुकसान पहुंचाने के आरोप में जिले के ढाबी टेकसिंह गांव के तीन लोगों अनिल, सुनील व विनोद के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार, अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव शामदो निवासी राजेश ने कहा कि उसने साल 2020 में अपने गांव में ही हरियाणा कृषि सेंटर के नाम से दुकान खोली थी। उसकी दुकान से गांव ढाबी टेकसिंह निवासी अनिल, सुनील व विनोद सामान खरीद कर ले जाते थे। उसने यह दुकान 2021 में बंद कर दी। इसके बाद उसे जीएसटी का नोटिस आया। राजेश ने कहा कि उसे पता चला कि उसकी फर्म के जीएसटी नंबर पर एक करोड़ रुपये के बिल काटे गए हैं, जिससे राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद जब उसने अपने स्तर पर जांच की तो पाया कि गांव ढाबी टेकसिंह निवासी अनिल, सुनील व विनोद ने उसकी फर्म के नाम से फर्जी बिल बुक छपवाकर बिल काट दिए। इसकी जीएसटी की अदायगी भी नहीं की। राजेश तथा काफी ग्रामीण इस मामले को लेकर एसपी से भी मिले थे। बाद में अदालत में माध्यम से भी राजेश ने याचिका लगाई थी। अब अलेवा थाना पुलिस ने राजेश की शिकायत पर ढाबी टेकसिंह निवासी अनिल, सुनील व विनोद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

