गुरुग्राम में नकली ईडी अधिकारी गिरफ्तार
गुरुग्राम, 6 मार्च (हप्र)
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को ईडी अधिकारियों ने एक नकली ईडी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि नकली ईडी अधिकारी ने बिल्डर और कई अन्य लोगों से 80 लाख रुपए की ठगी कर ली है। उसे 5 दिन के पुलिस हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम की ईडी टीम ने रवि राजकुमार को ईडी के विभिन्न अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी दस्तावेज दिखाकर बचने की कोशिश की। इस बारे में सेक्टर -10 पुलिस थाने में आरोपी रवि राजकुमार और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया। ईडी की टीम ने उसकी कई दिन तक निगरानी की और काफी दस्तावेज बरामद किए हैं।
अभिनेता नसरुद्दीन के भाई के साथ ठगी
जाने माने फिल्म अभिनेता नसरुद्दीन शाह के बड़े भाई और सेना के पूर्व अधिकारी जमीरउद्दीन शाह से लगभग 94 हजार रुपए की ठगी का मामला गुरुग्राम में दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह पालम विहार में रहते हैं और उत्तराखंड के मसूरी में एक एप का सहारा लेकर होटल बुक किया था। उसी में उनके साथ ठगी हुई है। बताया गया है कि 1 मार्च को उनके मोबाइल नंबर पर यूपीआई द्वारा पैसे जमा करने की बात कही गई थी। उन्होंने पैसे जमा कर दिए लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई।