गर्भपात कराने वाला फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार
गुरुग्राम, 22 जनवरी (हप्र)
फर्जी मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन पर क्लीनिक चलाने व गर्भपात कराने वाला फर्जी डॉक्टर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-9 पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार एक महिला ने थाना सेक्टर-9 में एक शिकायत देकर कहा था कि एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा गर्भपात भी करवा दिया। कुछ समय पश्चात वह उसका मोबाइल फोन और सोने की चेन लेकर फरार हो गया। इस शिकायत पर सेक्टर-9 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। निरीक्षक संदीप थाना सेक्टर-9 की पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस केस में जांच की जा रही थी। गहनता से जांच में खुलासा हुआ है कि इस मामले में पीडि़ता/शिकायतकर्ता का अबॉर्शन करने वाले डॉक्टर का एमसी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट फर्जी है। पुलिस ने एमसीआई का फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तैयार कराकर क्लीनिक चलाने तथा अबॉर्शन करने वाले डॉक्टर को काबू कर लिया गया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद सौरभ के रूप में हुई है।