Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 18 गिरफ्तार

तकनीकी सहायता मुहैया कराने के नाम पर विदेशी नागरिकों के साथ साइबर फ्रॉड करने वाले एक कॉल सैंटर का साइबर क्राइम पुलिस ने पर्दाफाश किया है और 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह ने बताया कि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

तकनीकी सहायता मुहैया कराने के नाम पर विदेशी नागरिकों के साथ साइबर फ्रॉड करने वाले एक कॉल सैंटर का साइबर क्राइम पुलिस ने पर्दाफाश किया है और 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि ओमेक्स शुभांगन बहादुरगढ़ में मयंक उर्फ एरिक और सन्नी निवासी दिल्ली अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिना किसी अनुमति के फर्जी कॉल सैंटर चलाकर अमेरिका के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। टीम उस स्थान पर पहुंची तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद मिला, जिसको खटखटाया गया तो एक लड़के ने दरवाजा खोला। इसके बाद टीम ने अंदर जाकर देखा कि 2 लड़के हाल में सोफे पर बैठकर अपने कानों में एयरफोन लगाकर शार्क पी.बी.एक्स. के माध्यम से अंग्रेजी भाषा में लोगों से बात कर उनको ठगने का कार्य कर रहे थे। इसके बाद फ्लैट के अलग-अलग कमरों में जाकर देखा तो अलग-अलग कमरों में लड़के लैपटॉप के माध्यम से अपने कानों में हैडफोन लगाकर शार्क पी.बी.एक्स. के माध्यम से अंग्रेजी में बातचीत करते हुए विदेशी नागरिकों के साथ साइबर ठगी करने का काम कर रहे थे। आरोपियों की पहचान नैफी अरसलान लाजपत नगर साउथ दिल्ली, फहाद खान वासी मदनगीर अम्बेडकर नगर दिल्ली, राजू कनवाल कैपिटल ग्रीन करमपुरा मोतीनगर दिल्ली, मंयक उर्फ एरीक किशनगंज 21 लक्ष्मी नगर दिल्ली, पुलकित शर्मा सेक्टर-3 रोहिणी दिल्ली, पंकज चावला पश्चिमपुरी नई दिल्ली, अभिनय राज इन्द्रानगर जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश, दमन चन्द्रा जीरकपुर पंजाब, गौरव कुमार जसपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड, राजीव सोंकर हरचरण नगर लुधियाना पंजाब, चेतन सिंह बन्नी पार्क जयपुर राजस्थान, मोहम्मद जोहेब गाजीपुर उत्तर प्रदेश, राहुल चावला खिचडीपुर पूर्वी दिल्ली, आशुतोष किशनकुंज लक्ष्मीनगर पूर्वी दिल्ली, समार खान उर्फ समर खान कानपुर उत्तरप्रदेश, ध्रुव मोंगरे चकरपुर गुडगांव हरियाणा, रमन निवासी मुजफरनगर उत्तरप्रदेश व सन्नी भजनपुरा दिल्ली के तौर पर हुई।

ऐसे करते थे साइबर ठगी

Advertisement

अमेरिका में जब किसी व्यक्ति को कोई तकनीकी सुविधा चाहिए होती थी तो वह उसके लिए गूगल पर कस्टमर केयर के नम्बर की तलाश करते थे। वहीं से कस्टमर केयर का नम्बर लेकर जब व्यक्ति कॉल करता तो वह नम्बर इनके पास फॉरवर्ड हो जाता जो उन्हें ईमेल लोगिन इशूस, पॉप अप इश्यूज व नेटफ्लिक्स, अमेजॉन के कस्टमर सर्विस देने व डायग्नोस, करने के नाम पर अलग-अलग समस्या बताकर उनको तकनीकी सुविधा देने के नाम पर उनसे कई गुना ज्यादा डॉलर में चार्ज लेते थे और उनको किसी प्रकार की भी सुविधा मुहैया नहीं करवाते थे।

Advertisement
×