हमारी सांस्कृतिक व धार्मिक विरासतों की पहचान कराते हैं मेले : विधायक कंवर सिंह यादव
जाहरवीर गोगाजी मंदिर पथरवा सतनाली में हर साल की भांति खेलों ओर मेले का आयोजन मंदिर कमेटी और ग्रामीणों द्वारा किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कंवर सिंह यादव मौजूद रहे। मंदिर कमेटी द्वारा विधायक कंवर सिंह यादव का पगड़ी और मालाओं से स्वागत किया गया। विधायक ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासतों की पहचान कराते हैं। यह गांवों की संस्कृति के अहम हिस्से हैं इसलिए हमें बढ़-चढ़कर हमारी भागीदारी होनी चाहिए। मेले जीवन में खुशी और उत्साह लाते हैं, और लोगों को एक-दूसरे से मिलने और अपनी संस्कृति को जानने का अवसर प्रदान करते हैं। मेले जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जो मनोरंजन, सामाजिक संपर्क और सांस्कृतिक आदान-प्रदान प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि मेलों के जरिए ही खेलों को बढ़ावा मिलता जिससे हमारे खिलाड़ी आज देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी नाम चमका रहे हैं। मेलों के आयोजन से आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ता है। विधायक कंवर सिंह यादव ने मंदिर कमेटी व ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मंदिर परिसर में टीन शेड और टाइल का निर्माण करवाया जाएगा। इस मौके पर मंदिर प्रधान मेजर मुरारीलाल शर्मा,जिला पार्षद वचनाई नाथ सरपंच प्रतिनिधि प्रिय मोहन, मनीराम जागिड़, प्रदीप पंच, सूबेदार राजबीर, विक्रम सिंह,रघबीर आदि मौजूद रहे।