Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फैक्टरी के प्रदूषित धुएं से हो रहा स्वास्थ्य खराब, सरकार गंभीर नहीं : राजेश जैन

हरियाणा सरकार जहां एक तरफ पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, वहीं दूसरी और खरावड बाईपास पर स्थित खादय सामग्री बनाने वाली प्राइवेट फैक्टरी संचालक वातावरण को प्रदूषित करने में कोई कौर कसर नहीं...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा सरकार जहां एक तरफ पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, वहीं दूसरी और खरावड बाईपास पर स्थित खादय सामग्री बनाने वाली प्राइवेट फैक्टरी संचालक वातावरण को प्रदूषित करने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ रहे है। इन फैक्टरी की चिमनी से निकलने वाले प्रदूषित धुएं से हजारों लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को स्वयं इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन उसके बावजूद अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी फैक्टरी मालिक के साथ मिलीभगत कर हजारो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

ये आरोप वीरवार को समाजसेवी एवं एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए लगाए। उन्होंने कहा कि खरावड़ वाईपास स्थित एक प्राइवेट फैक्टरी की चिमनी से 24 घंटे प्रदूषित धुआं निकलता रहता है, जिससे कारण हजारों लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है। सीएम नायब सिंह सैनी के रोहतक आगमन के दौरान उन्हें इस समस्या बारे अवगत कराया गया, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Advertisement

Advertisement
×