रिहायशी क्षेत्र में फैक्टरी, 2 अवैध निर्माण सील
शहर के विवेकानंद नगर के रिहायशी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर फैक्टरी और दिल्ली-रोहतक रोड पर एमआईई. क्षेत्र में 2 अवैध निर्माणों को नगर परिषद ने सील की है। बुधवार को नप के एमई जोगेंद्र सिंधु ने बताया कि नगर परिषद ने शिकायत पर संज्ञान लिया और मौके का निरीक्षण किया तो पाया कि विवेकानंद नगर रिहायशी क्षेत्र है और इसमें वाणिज्यिक गतिविधियां की जा रही हैं। यहां पर ट्रांसफार्मर बनाने की फैक्टरी संचालित हो रही थी। वहीं दिल्ली-रोहतक रोड पर आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट-ए और बी में चल रहे अवैध निर्माण को भी नप अधिकारियों ने बंद कराया। साथ ही पोस्टर चस्पा करते हुए सीलिंग की कार्रवाई की। यह निर्माण बिना नक्शा पास कराए किए जा रहे थे। यदि मालिक की ओर से नगर परिषद से नक्शा पास कराया गया होगा तो सील खोल दी जाएगी। अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मालिक को कागजात पेश करने के लिए कहा गया है।
