Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शर्म से झुक जा रही आंखें...शहीद के नाम पर सड़क की हालत दयनीय

कारगिल युद्ध के पहले शहीद, डिप्टी कमांडेंट सुखबीर सिंह के नाम पर बनी गुरुग्राम की सेक्टर-10 रोड आज उपेक्षा और बदहाली की मिसाल बन चुकी है। यह सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है और बरसात के दिनों में दलदल में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बरसात के बाद सेक्टर-10 स्थित कारगिल शहीद मार्ग की दुर्दशा—टूटी सड़क और बहता गंदा नाला हालात बयां कर रहे हैं। -हप्र
Advertisement

कारगिल युद्ध के पहले शहीद, डिप्टी कमांडेंट सुखबीर सिंह के नाम पर बनी गुरुग्राम की सेक्टर-10 रोड आज उपेक्षा और बदहाली की मिसाल बन चुकी है। यह सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है और बरसात के दिनों में दलदल में तब्दील हो जाती है। सड़क के किनारे बना बरसाती नाला गंदगी और कचरे से अटा पड़ा है, फुटपाथ गायब हैं और जाम की स्थिति रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी है। कांग्रेस नेता पंकज डावर ने इस हालत को लेकर तीखा सवाल उठाया कि क्या शहीद को सम्मान देने का मतलब सिर्फ नामकरण भर है? उन्होंने कहा कि इस सड़क की स्थिति वर्षों से बदतर बनी हुई है, लेकिन न तो नगर निगम ने ध्यान दिया और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया। कुछ पैचवर्क करके केवल खानापूर्ति की गई, जबकि यह मार्ग सेक्टर-10 और सेक्टर-37 जैसे व्यस्त क्षेत्रों को जोड़ता है और हजारों लोगों की दैनिक आवाजाही का हिस्सा है।

डावर ने भाजपा नेता व पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं शहीद सुखबीर सिंह की पत्नी हैं, भाजपा में बड़े पद पर हैं और इसी क्षेत्र में निवास करती हैं, लेकिन यह सड़क शायद उनकी नजरों से ओझल है। उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा का जिला कार्यालय भी यहीं स्थित रहा है और नेताओं के कई दौरों के बावजूद हालात जस के तस हैं।

Advertisement

खांडसा चौक से सिटी बस डिपो तक फैला बरसाती नाला वर्षों से सफाई की बाट जोह रहा है। आज यह बदबूदार गंदगी और मच्छरों का अड्डा बन चुका है। पैदल चलने वालों के लिए बने फुटपाथ पूरी तरह टूट चुके हैं, जिससे राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

फ्लाईओवर बनाने का वादा हकीकत से दूर : डावर

डावर ने बताया कि इस मार्ग पर फ्लाईओवर बनाने की घोषणाएं भी की गई थीं, लेकिन अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ। दो साल पहले सड़क से अतिक्रमण हटाया गया था, पर निर्माण की पहली ईंट तक नहीं रखी गई।

Advertisement
×