मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शिविर में 250 मरीजों की आंखों की जांच

55 का मुफ्त ऑपरेशन के लिए हुआ चयन
हसनपुर में दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ करते मां ओमवती कॉलेज के अध्यक्ष जयभगवान गोयल, विक्रम सिंह यात्री व अन्य। -निस
Advertisement

उपकार मंडल में शनिवार को आंखों का फ्री ऑपरेशन जांच कैंप लगाया गया। उपकार मंडल हसनपुर के इस शिविर में 250 मरीजों की आंखों की जांच की गई और ऑपरेशन के लिए 55 मरीजों को चुना गया। इस कैंप में सरकारी अस्पताल पलवल आखों के विभाग की टीम द्वारा आंखों की जांच की गई। शिविर में ब्लड शुगर, बीपी की जांच की गई एवं बेहोशी की भी जांच कर ऑपरेशन के लिए रोगियों को फिट किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि जय भगवान गोयल अध्यक्ष मां ओमवती कॉलेज हसनपुर एवं विशिष्ट अतिथि प्रवीण गोयल समाजसेवी फरीदाबाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हेमंत शर्मा, पूर्व प्रधान खजान सिंह, गिरिराज सिंह, राजेंद्र कुमार,परसराम प्रधान उपकार मंडल मौजूद रहे। विक्रम सिंह यात्री संस्थापक उपकार मंडल हसनपुर ने सभी का शिविर में पधारने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी सामाजिक व्यक्तियों के सहयोग से ही उपकार मंडल हसनपुर के द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर, आखों के शिविर व अन्य सामाजिक कार्यों को किया जाता है। जिसमें सभी के द्वारा बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान किया

जाता है।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments