कुख्यात गैंगस्टर भाऊ के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर से मांगी रंगदारी
रोहतक, 19 जून (निस)
कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के नाम पर एक प्रॉपर्टी डीलर से दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। गैंगस्टर द्वारा विदेशी नंबर से प्रॉपर्टी डीलर को फोन कर कहा गया कि अगर जल्द रंगदारी के पैसे नहीं मिले तो पिता-पुत्र की हत्या कर दी जाएगी। इस घटना को लेकर परिजनों में भय का माहौल बना हुआ है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस के अनुसार गांव ईस्माइला निवासी संजय ने बताया कि रोहतक में बाबा मस्तनाथ कॉलाेनी में उसका प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्यालय है और उसकी देवेन्द्र के साथ पार्टनरशिप है। पिछले कई दिनों से उसके पार्टनर व उसके बेटे रौनक के फोन पर विदेशी नंबरों से लगातार कॉल आ रही थी। कई बार उन्होंने इन कॉल को नजरअंदाज किया, लेकिन आखिर में परेशान होकर जब फोन उठाया तो युवक ने अपना नाम हिमांशु उर्फ भाऊ बताते हुए गाली गलौज की और दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी।
साथ ही युवक ने कहा कि हमें पता है कि तेरा बेटा रौनक थार गाड़ी में घूमता है, अगर रुपयों का इंतजाम नहीं किया तो बाप-बेटे को गोलियों से भून दिया जाएगा। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के इशारे पर ही गांव रिटौली में अनिल की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में हमलावरों को गिरफ्तार किया था।