जबरन वसूली मामला: दो पर एफआईआर, एसआईटी गठित
गुरुग्राम के सदर बाजार में दुकानदारों से उगाही और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दुकानों पर कब्जा करने के मामले में जितेंद्र अग्रवाल और बसंत लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गुरुग्राम व्यापार मंडल और विधायक मुकेश शर्मा...
Advertisement
गुरुग्राम के सदर बाजार में दुकानदारों से उगाही और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दुकानों पर कब्जा करने के मामले में जितेंद्र अग्रवाल और बसंत लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गुरुग्राम व्यापार मंडल और विधायक मुकेश शर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद यह कार्रवाई हुई। जांच के लिए जिला उपायुक्त ने एसडीएम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। व्यापार मंडल के प्रधान रोशन लाल पिंटू के अनुसार, जितेंद्र और योगिंदर अग्रवाल ने अपने सहयोगियों बसंत लाल, मुकेश जैन और महेंद्र जैन के साथ मिलकर दुकानदारों से वसूली की कोशिश की। अभय जैन ने बताया कि आरोपियों ने अदालतों में फर्जी दस्तावेजों के जरिए कई मामले दाखिल किए, जिनमें नगर निगम की पार्किंग और 100 साल पुराने मंदिर की जमीन पर मालिकाना हक का दावा भी किया गया।
Advertisement
Advertisement
×