मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छानबीन के बाद ही बढ़ाएं लिव इन रिलेशन का हाथ : रेणू भाटिया

महिला आयोग चेयरपर्सन की युवतियों, महिलाओं को सलाह
Advertisement

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया मंगलवार को जिला झज्जर के दौरे पर रही। बहादुरगढ़ के एक महिला कॉलेज में सेमिनार में भाग लेने के बाद रेणू भाटिया यहां झज्जर के वन स्टाॅफ सेंटर पहुंची और बाद में उन्होंने महिला पुलिस स्टेशन में जाकर वहां का रिकार्ड भी जांचा और महिला पुलिस कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

बाद में रेणू भाटिया यहां मीडिया के भी रूबरू हुई। उन्होंने बताया कि महिला आयोग तीन से चार माह के अंतराल में हरियाणा भर के हर जिले में जाता है और वहां के परिवाद सुनता है। आज भी उन्होंने बहादुरगढ़ कॉलेज में सेमिनार में शिरकत करने के बाद यहां वन स्टॉप सेंटर का पहले दौरा किया और अब यहां महिला थाना आकर रिवाड़ी और सोनीपत से आए परिवारों के परिवाद सुने है। उन्होंने कहा कि आयोग का मकसद समय-समय पर अपने अधिकाराें के प्रति महिलाओं काे जागरूक करना है। वह चाहती है कि हर युवती अपने अधिकार को समझे और किसी के भी झासे में न आए । इस दौरान उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं और युवतियों के लिए अपने विचार रखे और उन्हें आगाह किया कि वह लिव इन रिलेशन का हाथ बढ़ाने से पहले सामने वाले की अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें। कारण कि आज अनेक ऐसे लोग है जोकि भोली भाली लड़कियों को अपने मोहजाल में फंसा कर उनका शोषण करते है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह महिलाओं और खासकर युवतियों से कहना चाहेगी कि वह किसी के साथ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाने से पहले भी उसकी अच्छी तरह से जांच कर ले। क्योंकि अनेक ऐसे लोग है जो सोशल मीडिया के माध्यम से युवतियों को फंसाने के लिए अपना जाल बिछाते है।

Advertisement
Show comments