विभिन्न समस्याओं को लेकर जताया रोष
नारनौल, 7 जुलाई (हप्र) किसान संगठन व भवन निर्माण मजदूर यूनियन की ओर से प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की गई है कि बढ़ावा रेल कराया, रसोई गैस के दाम, हरियाणा में बीपीएल परिवारों को...
Advertisement
नारनौल, 7 जुलाई (हप्र)
किसान संगठन व भवन निर्माण मजदूर यूनियन की ओर से प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की गई है कि बढ़ावा रेल कराया, रसोई गैस के दाम, हरियाणा में बीपीएल परिवारों को मिलने वाले खाद्य तेल के बढ़े दाम व स्मार्ट मीटर लगाने, बिजली के बढ़े रेट को वापस लिया जाए।
Advertisement
इस अवसर पर किसान नेता बलबीर सिंह व यूनियन के प्रधान सीताराम ने कहा कि देश प्रदेश की जनता पहले ही महंगाई की मार से त्रस्त है।
ऐसे में आवश्यक चीजों, रेल व बिजली के रेट बढ़ाकर जनता को और संकट में डाल दिया है। सरकार को चाहिए तो यह था कि आवश्यक वस्तुओं व आवश्यक सेवाओं के दाम कम किए जाते। इस अवसर पर सीताराम, बलबीर सिंह, महावीर, यादराम, सत्वीर व रामोतार आदि थे।
Advertisement
×