Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कोरियावास काॅलेज में एमबीबीएस की सौ सीटें मिलने पर जताई खुशी

गांव कोरियावास में बने मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस दाखिलों के लिए 100 सीटें मिलने पर लोगों ने खुशी का इजहार किया है। पूर्व मंत्री डाॅ. अभय सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया है। वहीं,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल में कोरियावास मेडिकल कालेज के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीण लड्डू बांटकर खुशी जताते हुए। -हप्र
Advertisement

गांव कोरियावास में बने मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस दाखिलों के लिए 100 सीटें मिलने पर लोगों ने खुशी का इजहार किया है। पूर्व मंत्री डाॅ. अभय सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया है। वहीं, मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम रखने की मांग को लेकर धरने पर बैठे गांव कोरियावास के लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का आभार जताया है। उन्होंने लड्डू बांटकर खुशी जताई।

उल्लेखनीय है कि गांव कोरियावास में 725 करोड़ की लागत से नया मेडिकल कॉलेज बना है। 800 बेड के इस कॉलेज में एक मई से ओपीडी शुरू हो गई थी। तब से यहां के लोग इस कॉलेज में एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने की मांग कर रहे थे। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भी लिखा था। मंगलवार को इस मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर द्वारा यूजी कक्षाओं की काउंसलिंग में शामिल कर लिया गया है तथा इसके लिए 100 सीटें निर्धारित कर दी गई हैं। लोगों का कहना है कि इससे न केवल नारनौल बल्कि संपूर्ण जिला महेंद्रगढ़ के लिए उन्नति के नए अवसर मिलेंगे।

Advertisement

पूर्व मंत्री डा. अभय सिंह यादव ने जताई खुशी

पूर्व सिंचाई मंत्री डा. अभय सिंह यादव ने महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों पर दाखिला स्वीकृति मिलने पर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे सीएम नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के प्रयासों का धन्यवाद करते हैं। नांगल चौधरी की कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी ने भी सरकार व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का आभार प्रकट किया है।

Advertisement
×