प्रत्येक खंड के एक स्कूल में साइंस, मैथ की ऑनलाइन शिक्षा देंगे विशेषज्ञ : महिपाल ढांडा
हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 23 अप्रैल
शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक खंड के एक-एक सरकारी स्कूल में ऐसी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जहां विषय विशेषज्ञों द्वारा विज्ञान एवं गणित की ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करवाई जाए। सरकार का प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, प्रधानाचार्य डॉ. लोकेश बल्हारा ने महाविद्यालय परिसर में महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा, शहीद मेजर सज्जन सिंह गहलावत एवं शहीद लेफ्टिनेंट कुलदीप राठी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित सम्मेलन कक्ष एवं शैक्षणिक खंड का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर अंग्रेज़ी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. एकता शर्मा द्वारा लिखी पुस्तक “वर्ड्स एंड विज़डम” इंग्लिश माइनर तृतीय सेमेस्टर का विमोचन किया। पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि वर्ष 1927 में पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की गई थी। इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थियों ने उच्च मुकाम हासिल किया है। प्रधानाचार्य डॉ. लोकेश बल्हारा ने कहा कि महाविद्यालय में लगभग 7000 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।