Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदर्शनी संपन्न, 150 उद्यमियों ने जानी फुटवियर की नवीनतम तकनीक

शहर के सेक्टर 4बी स्थित फुटवियर पार्क में चल रही दो दिवसीय फुटवियर प्रदर्शनी एवं बायर–सेलर मीट शुक्रवार देर शाम सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। प्रदर्शनी के समापन पर फैशन शो का आयोजन भी किया गया। फैशन शो में नॉन लेदर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शहर के सेक्टर 4बी स्थित फुटवियर पार्क में चल रही दो दिवसीय फुटवियर प्रदर्शनी एवं बायर–सेलर मीट शुक्रवार देर शाम सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। प्रदर्शनी के समापन पर फैशन शो का आयोजन भी किया गया।

फैशन शो में नॉन लेदर फुटवियर व उससे जुड़े उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। फैशन शो में न केवल आधुनिक फुटवियर डिजाइन बल्कि युवाओं की रचनात्मकता और कौशल भी देखने को मिला। इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। यह प्रर्दशनी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के करनाल कार्यालय द्वारा बहादुरगढ़ स्थित फुटवियर डेवलपमेंट सर्विसेज में आयोजित की गई थी। प्रदर्शनी में उद्यमियों को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराया गया

Advertisement

प्रदर्शनी का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने गुरुवार को किया था। शुक्रवार को दूसरे दिन प्रदर्शनी में एमएसएमई विकास कार्यालय के अपर विकास आयुक्त संजीत चावला ने दौरा किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य फुटवियर सेक्टर से जुड़ी इकाइयों को सरकारी खरीद नीति के अंतर्गत लाभ दिलाना, नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना और एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं का फायदा पहुंचाना है।

बीएफडीएस के चेयरमैन आरके गुप्ता ने एमएसएमई क्षेत्र की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिगेडियर डॉ. टी. रजनीश पहुंचे। इस अवसर पर आयोजित तकनीकी सत्रों में विभिन्न विशेषज्ञों ने भाग लिया। इनमें सीएसआईआर से डॉ. एस. माथिवनन, डीजीक्यूए से वैज्ञानिक राहुल आर्य, एफडीडीआई से सरिता दूहन, सीएलई से अरविंद दत्ता, जीईएम से तुषार अग्रवाल और डिजिटल द्रोणाचार्य के आकाश शर्मा शामिल रहे।

प्रदर्शनी में कुल 52 स्टॉल लगाए गए, जिनमें देशभर की एमएसएमई इकाइयों ने हिस्सा लिया। तकनीकी सत्रों में करीब 150 एमएसएमई यूनिट्स ने भागीदारी की। इनमें हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और चेन्नई से प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

Advertisement
×