ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आबकारी एवं कराधान आयुक्त ने अफसरों से की बैठक

गुरुग्राम, 2 अप्रैल (हप्र)  हरियाणा के आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने विभागीय अधिकारियों से बैठक कर विभाग से संबंधित सभी कार्यों का निर्धारित समय अवधि में निपटान करने तथा विभाग से जुड़ी सेवाओं में पारदर्शिता बरतने के...
गुरुग्राम में अधिकारियों से बैठक करते आयुक्त विनय प्रताप सिंह। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 2 अप्रैल (हप्र) 

हरियाणा के आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने विभागीय अधिकारियों से बैठक कर विभाग से संबंधित सभी कार्यों का निर्धारित समय अवधि में निपटान करने तथा विभाग से जुड़ी सेवाओं में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। यह बैठक सेक्टर-32 स्थित संसाधन भवन में आयोजित की गई थी। आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा मार्च में कुरुक्षेत्र से लाॅन्च की गई वन टाइम सेटलमेंट स्कीम 2005 (ओटी- 7-22-2005) के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सभी हितधारकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह स्कीम जीएसटी लागू होने से पूर्व के वैट, सीएसटी, एचजीएसटी एक्ट, एंटरटेनमेंट टैक्स एक्ट, एंट्री टैक्स एक्ट, लग्जरी टैक्स एक्ट के तहत सभी प्रकार के एरियर पर लागू होगी। उन्होंने बताया कि यह स्कीम 30 जून 2017 से पूर्व संबंधित है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विभाग द्वारा लाॅन्च की जीएसटी एमनेस्टी स्कीम के तहत प्राप्त निवेदनों का भी तय समय में निपटान करें। बैठक में संयुक्त आयुक्त गीतांजली मोर, कुलदीप सिंह मलिक, डीईटीसी एनआर फुले, अमित भाटिया व रणधीर सिंह सहितसभी आबकारी एवं कराधान आयुक्त मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news