एचजीएम गुरुकुलम स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
                    हरियाणा टूरिज्म, शिक्षा विभाग और भारत स्काउट्स एंड गाइड के संयुक्त तत्वावधान में ड्राइंग तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम होडल के टूरिस्ट कांप्लेक्स डबचिक में किया गया। प्रतियोगिता का शीर्षक ‘विकसित भारत/डिजिटल इंडिया/भारत के प्रधानमंत्री का...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        हरियाणा टूरिज्म, शिक्षा विभाग और भारत स्काउट्स एंड गाइड के संयुक्त तत्वावधान में ड्राइंग तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम होडल के टूरिस्ट कांप्लेक्स डबचिक में किया गया। प्रतियोगिता का शीर्षक ‘विकसित भारत/डिजिटल इंडिया/भारत के प्रधानमंत्री का जीवन और उनके विकसित कार्यों का वर्णन’ रहा। प्रतियोगिता में विद्यालय के 7 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में एचजीएम गुरुकुलम विद्यालय की कक्षा 11वीं साइंस की छात्रा काजल ने प्रथम स्थान व छात्रा दीपिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय डायरेक्टर ज्ञानचंद सौरोत ने सभी विद्यार्थियों को बधाइयां प्रेषित कीं।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
        