ईवीएम की सरकार प्रदेश को दबा रही कर्ज के बोझ तले : अधाना
कांग्रेस नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का नामनगर में स्वागत
कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने भाजपा सरकार पर वोट चोरी के आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार ईवीएम में गड़बड़ी कर सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भाजपा की सच्चाई को बेनकाब कर रहे हैं और जल्द ही यह साबित हो जाएगा।
अधाना ने दावा किया कि हरियाणा पर आज करीब तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, जो प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बयां करता है। नेत्रपाल अधाना सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत नामनगर में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनका पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। सभा का आयोजन नरेन्द्र चेची के संयोजन में हुआ।
अधाना ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। पलवल जिला विकास के मामले में पिछड़ चुका है और यहां टूटी सड़कों, जलनिकासी की समस्या, कूड़े के ढेर तथा बढ़ती बेरोजगारी ने लोगों का जीवन कठिन बना दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब एकजुट होकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी और जनता को जागरूक करेगी।
हाल ही में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए अधाना ने कहा कि सरकार किसानों को पोर्टल में उलझा रही है। घोषित मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा है। उन्होंने मांग की कि किसानों को कम से कम 60 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर बॉबी पार्षद, भूपेंद्र पार्षद, संतराम मेघवाल, पंकज पोसवाल, गजराज पोसवाल, होशियार हरसाना, अरविंद बैंसला, कुलदीप बैंसला, पप्पू पोसवाल, धर्मपाल, नेत्रपाल तंवर, शेरसिंह, रामनिवास, भीम सिंह, रामबीर चेची आदि मौजूद रहे।