Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सनातन धर्म बचाने के लिए सभी को एकत्रित होना होगा : धीरेंद्र शास्त्री

नयी दिल्ली से 7 नवंबर से शुरू होने वाली सनातन पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लें ताकि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने तथा सनातन धर्म को बचाने की इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य पूरा हो सके। बागेश्वर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
होडल में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन बागेश्वर धाम महाराज धीरेन्द्र शस्त्री, मौनी बाबा, देवी चित्रलेखा व अन्य। निस।
Advertisement

नयी दिल्ली से 7 नवंबर से शुरू होने वाली सनातन पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लें ताकि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने तथा सनातन धर्म को बचाने की इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य पूरा हो सके। बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री ने गोपाष्टमी व अक्षत कार्यक्रम में यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटवन मंदिर के महंत मौनी दास महाराज के द्वारा की गई थी। करमन बॉर्डर पर स्थित गौशाला में गोपाष्टमी एवं अक्षत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धीरेंद्र शास्त्री मौजूद थे। इस अवसर पर बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म को बचाने के लिए हम सभी को एकत्रित होना पड़ेगा। उन्होंने नूंह व कोसी के दंगों की याद दिलाते हुए कहा कि हम सभी को सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए आगे आना होगा। जब तक हम बंटे रहेंगे तब तक हम कटते रहेंगे। 7 नवंबर से आरंभ होने वाली उनकी यात्रा को रोकने के लिए एक व्यक्ति ने अदालत में जाने का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह किसी से नहीं डरते हैं और उनकी यह यात्रा सनातन को बचाने की है और वह अवश्य दिल्ली से चलकर वृंदावन तक जरूर पहुंचेगी। जब तक देश के सभी संत महात्माओं का आशीर्वाद उनके साथ है, उनकी देश को हिंदू राष्ट्र बनाने व सनातन धर्म को जिंदा रखने की मुहिम को कोई नहीं रोक सकता है। इस अवसर पर कोटवन मंदिर के महंत मौनी बाबा ने ब्रज क्षेत्र के सभी नागरिकों की ओर से आश्वासन देते हुए कहा कि इस यात्रा में अधिक से अधिक नागरिक शामिल होकर के इसको कामयाब बनाएंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने सभी भक्तजनों को इस यात्रा में शामिल होने का न्यौता देने के लिए पीले चावल भेंट किए गए। विधायक हरेंद्र सिंह ने इस पदयात्रा में होडल विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों के शामिल होने का आश्वासन दिया। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रतिनिधि किरणपाल खटाना ने उनकी ओर से सभी संत महात्माओं व नागरिकों के आगमन पर धन्यवाद किया।

Advertisement
Advertisement
×