सभी को जीवन में रक्तदान की आदत डालनी चाहिए : राजेश नागर
बल्लभगढ़, 15 जून (निस) प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है, जिसे हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से करना चाहिए। वे आज आईएमटी में आयोजित रक्तदान शिविर...
बल्लभगढ़ में रविवार को प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर रक्तवीरों का हौसला बढ़ाते हुए। -निस
Advertisement
बल्लभगढ़, 15 जून (निस)
प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है, जिसे हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से करना चाहिए। वे आज आईएमटी में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर रहे थे। इस अवसर पर आयोजक एडवोकेट नरवीर चहल और अन्य साथियों ने मंत्री का स्वागत किया।
Advertisement
राजेश नागर ने कहा कि रक्त किसी फैक्टरी में नहीं बन सकता, यह केवल इंसान ही दे सकता है। रक्तदान जीवन बचाता है और पूरा परिवार सुरक्षित करता है। उन्होंने कहा कि गर्मियों में रक्त की मांग अधिक होती है, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आएं। उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान से स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता और शरीर कुछ ही समय में रक्त की पूर्ति कर देता है। मंत्री ने आयोजकों का आभार जताते हुए इसे नियमित आयोजन बनाने की अपील की।
Advertisement
×