स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ सोनीपत अभियान के तहत कपड़ा मार्केट पार्किंग, पुरानी तहसील परिसर तथा सिटी पुलिस स्टेशन प्रांगण समेत कई इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दूसरे चरण में उन परिसरों की सफाई करवाई जा रही है, जहां कई माह से पुराना कूड़ा जमा है। अभियान की अगुवाई करते हुए मेयर राजीव जैन ने कहा कि स्वच्छता में निरंतरता जरूरी है, इसके लिए सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम साफ सफाई में अपने शहर या देश की विदेश से तुलना करते हैं परंतु इस बात का विश्लेषण करना चाहिए कि हमारा योगदान या अनुशासन कितना है। बरसात के बाद मच्छरों की भरमार के कारण डेंगू एवं मलेरिया फैलने की आशंका से नगर निगम द्वारा फॉगिंग अभियान शुरू किया गया है। फॉगिंग करने वाले दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर मेयर राजीव जैन ने निगम परिसर से रवाना किया। उन्होंने बताया कि फोगिंग हर वार्ड में करवाई जाएगी जबकि पहले केवल डेंगू केस मिलने पर आसपास के क्षेत्र में ही करवाई जाती थी। उन्होंने बताएं कि फोगिंग के लिए सिडफोग नामक दवाई का प्रयोग किया जा रहा है जो प्रदूषण के लिहाज से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×