सुंदर पलवल में सभी बनें भागीदार : गौरव गौतम
पलवल, 22 जून (हप्र)
पलवल शहर के न्यू कॉलोनी स्थित श्रद्धानंद पार्क में रविवार को हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर जनभागीदारी के साथ राहगीरी कार्यक्रम ‘मिलकर रहो, खुलकर जियो’ को आयोजन किया गया। इसमें खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। खेल, योग, जुम्बा, हरियाणवी व पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छ भारत गीत, लाइव म्यूजिक बैंड, समरसता और सामाजिक संदेश से भरपूर इवेंट राहगीरी से शहरवासी आनंदित हुए।
इस बार का राहगीरी कार्यक्रम पूरी तरह स्वच्छता को समर्पित रहा। प्रतिभागी कलाकारों ने लघु नाटिका व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए जागरूक किया। राहगीरी में मौके पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर स्वास्थ्य लाभ दिया गया। मुख्य अतिथि गौरव गौतम सहित अन्यों ने स्वास्थ्य जांच करवाते हुए स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। गौरव गौतम ने इस मौके पर नगर परिषद पलवल का लोगो भी लांच किया।
गौरव गौतम ने स्वच्छ पलवल-सुंदर पलवल और हरित पलवल की परिकल्पना को साकार करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सरकार व जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य पलवल को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाकर देशभर में नंबर वन बनाना है, इसके लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलवल जिला को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला,वरिष्ठ नेता डॉ. हरेंद्रपाल राणा, एएसपी शुभम सिंह, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, योगाचार्य गुरमेश, प्रवीण ग्रोवर सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित पुलिस व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व शहरवासी मौजूद रहे।
अफसरों को दिए निर्देश
प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम ने
स्वच्छ, सुंदर और हरित पलवल की परिकल्पना को साकार करने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता को अपनाने में कोई संकोच व शर्म नहीं करनी चाहिए बल्कि जहां कहीं भी इस प्रकार का स्वच्छता अभियान चल रहा हो वहां श्रमदान करना चाहिए।