हर वर्ष एक पत्रकार को मिलेगा पत्रकार देवब्रत वशिष्ठ अवॉर्ड
एचयूडब्ल्यूजे ने पुण्यतिथि पर अर्पित किये श्रद्धासुमन
भिवानी, 26 जून (हप्र)
वरिष्ठ पत्रकार व लेखक स्व. पंडित देवब्रत वशिष्ठ की 13वीं पुण्यतिथि पर बृहस्पतिवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं पत्रकारों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष पंडित देवब्रत वशिष्ठ के नाम पर एक पत्रकार को अवॉर्ड देने की घोषणा की।
इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिककारी सुरेंद्र सिंगल ने स्व. देवब्रत वशिष्ठ के जीवन पर प्रकाश डाला।
पूर्व विधायक डा. शिव शंकर भारद्वाज ने कहा कि वे स्व. वशिष्ठ बहुत ही अनुशासन प्रिय व ढृढ़ निश्चय वाले पत्रकार थे। पूर्व प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डा. केडी शर्मा ने कहा कि स्व. वशिष्ठ ने अपनी पत्रकारिता के दायित्व निर्वहन करते समय कभी भी आर्थिक लाभ-हानि को नहीं देखा। पत्रकारिता में उन्होंने अपने पिता पंडित रविंद्रनाथ वशिष्ठ के साथ साढ़े 19 माह से अधिक लंबी अवधि तक जेल भी काटी।
इस अवसर पर जैन तेरापंथ के संरक्षक सुरेंद्र जैन एडवोकेट व अग्रसेन ट्रस्ट भिवानी के प्रधान रामदेव तायल, अणुव्रत समिति के पूर्व प्रधान रमेश बंसल,
वरिष्ठ पत्रकार केसरी शर्मा, इन्द्रवेश, गोवर्धन आचार्य, वरिष्ठ पत्रकार नरोत्तम बागड़ी, स्व. देवब्रत वशिष्ठ के ज्येष्ठ पुत्र एवं वरिष्ठ पत्रकार श्रीभगवान वशिष्ठ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।