हर कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं का प्रचारक बनें : रामपाल
फरीदाबाद, 10 जुलाई (हप्र)भारतीय जनता पार्टी जिला फरीदाबाद जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने जिला कार्यालय अटल कमल पर आयोजित परिचय बैठक में सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह टीम केवल पदाधिकारी नहीं, बल्कि संगठन की रीढ़ है।
आने वाले समय में पार्टी की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाना और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। परिचय बैठक में पार्टी के जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स तथा पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र जांगड़ा, जिला महामंत्री प्रवीण चौधरी गर्ग, एवं शोभित अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
परिचय सत्र के बाद जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स एवं जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्यशैली, अनुशासन, समन्वय और संगठन विस्तार जैसे विषयों पर गहन मार्गदर्शन दिया। भाजपा जिला प्रभारी नरेन्द्र वत्स ने कहा कि बूथ स्तर तक मजबूत नेटवर्क ही किसी भी संगठन की असली ताकत होता है।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र भडाना, गोल्डी अरोड़ा, मुकेश शर्मा, एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ, भारती भाकुनी, सीमा भारद्वाज, धर्मवीर भड़ाना, जिला सचिव गिर्राज त्यागी, तरंजीत सिंह भाटिया, एडवोकेट मनीष छोंकर, अनुराधा डंगवाल, तनुज कोठारी को और अरुणिमा सिंह पूर्ण उत्साह और समर्पण के साथ उपस्थित रहे।