भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान : अभय चौटाला
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को जननायक पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल के 112 जयंती पर पूरा हरियाणा सम्मान दिवस मनाने रोहतक पहुंचेगा। वे आज नारनौल की एक धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो चौ. देवीलाल के रस्ते पर चलकर जनता के हित के लिए हमेशा खड़ी रही है और आज विपक्ष की भूमिका कांग्रेस न निभा कर इनेलो विपक्ष की भूमिका में है, क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भाजपा आपस में मिले हुए हैं। प्रदेश की कानून-वयवस्था चरमरा गई है। आय दिन हत्या, अपहरण व बलात्कार की घटनाएं हो रही है। युवाओं को रोजगार, किसानों को खाद-बीज नहीं मिल रहा है और इस सरकार से हर वर्ग परेशान है। प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि 25 सितंबर की रैली के लिए अब तक 60 हलकों में निमंत्रण व न्योता दिया जा चुका है। आज इनेलो का प्रदेश, जिला व हल्का स्तर का संगठन बन चुका है और जल्दी ही गांव स्तर पर संगठन बना दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला प्रधान सुरेंद्र कौशिक, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, जसबीर सिंह ढिल्लो, सतबीर बडेसरा, आनंद श्योराण, पिंकी कोच, छोटेलाल गहली, नवनीत सिंह ढिल्लो, वेदप्रकाश नंबरदार, धर्मपाल नंबरदार, युवा जिला अध्यक्ष दीपक यादव, जय सिंह सैनी, सत्यनारायण गुप्ता, बिल्लू चेयरमैन, लाल सिंह तंवर, सतपाल उन्हाणी, सुरेश चौधरी, सतपाल छिल्लारो, महिला जिला प्रधान उर्मिला यादव, नरसिंह दायमा, मुकेश नंबरदार, सत्यनारायण सैनी, विजय सैनी एडवोकेट, जगदीश वर्मा, संजय सोनी गहली, अमर सिंह जांगड़ा, ज्ञानेश्वर निम्भल, जगदीश मानपुरा, भरपूर सिंह आदि मौजूद थे।