आरटीआई एक्ट के तहत हर व्यक्ति को मिलेगा न्याय : कर्मवीर सैनी
सर्व समाज की ओर से रविवार को जींद के हिंदू कन्या महाविद्यालय के सभागार में हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह को संबोधित करते हुए राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि आरटीआई कानून के तहत जितनी भी उन्हें संवैधानिक ताकत मिली है, उसका ईमानदारी के साथ पूरी निष्ठा से पालन किया जाएगा और साथ ही यह भी सुनिश्चित मानकर चलिये कि उनकी कलम से हर पात्र व्यक्ति को न्याय मिलेगा। विधानसभा के उपाध्यक्ष डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है, वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार जनहितेषी एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए लोकप्रिय सरकार बन गई है।
समारोह को जींद नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डाॅ. राज सैनी, जिला पार्षद विनोद सैनी, हरविंद्र सैनी पार्षद, सैनी सभा के पूर्व प्रधान राजा सैनी, पूर्व सरपंच जयकिशन सैनी, सैन समाज के प्रधान रणबीर सैन, जोगेंद्र उप प्रधान,अरुण निंदानिया, रामफल शर्मा समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।