हर व्यक्ति अवश्य लगाए ‘एक पेड़ मां के नाम’ : गौरव गौतम
खेल राज्यमंत्री ने किया मेगा प्लांटेशन ड्राइव का शुभारंभ
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पृथ्वी हमारी माता है और इसका संरक्षण करना हम सबका परम धर्म है। हर व्यक्ति को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में भागीदार बनते हुए अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसका संरक्षण भी सुनिश्चित करना चाहिए। हम सब मिलकर धरती को हरा-भरा, स्वच्छ और समृद्ध बनाने का संकल्प लें।
मंत्री गौतम रविवार को जिला स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर केएमपी व राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-पलवल क्रॉसिंग पर एक पेड़ मां के नाम थीम के साथ आयोजित मेगा प्लांटेशन ड्राइव में जनभागीदारी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर अभियान का आगाज करने उपरांत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ राष्ट्रव्यापी अभियान के माध्यम से आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी इस अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर है। खेल राज्यमंत्री गौतम ने कहा कि अगले एक साल में लाइनपार क्षेत्र के लोगों को पक्की गलियां मिलेगी, जिससे लोगों की दिशा और दशा में सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि पलवल के प्रत्येक चौराहे का सौंदर्यकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम का सौंदर्यकरण और सुंदरीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला के अलावा डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पूर्व जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, वन विभाग के रेंज अधिकारी अमरदीप, पार्षद बांके सहित अनेक गणमान्य लोग, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि और वन विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।