आत्मविश्वास और मेहनत से हर बाधा हो सकती है पार : दत्तात्रेय
राज्यपाल ने मूक-बधिर युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
गुरुग्राम, 29 मई (हप्र)
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि दिव्यांगजनों में अपार प्रतिभा होती है और यदि उन्हें उचित अवसर और मार्गदर्शन मिले तो वे समाज और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अात्मविश्वास और मेहनत से हर बाधा पार हो सकती है। राज्यपाल आज सेक्टर-15 पार्ट-2 स्थित हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने संस्था द्वारा हाल ही में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के तहत चयनित मूक-बधिर युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
इस ड्राइव के माध्यम से कुल 22 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में हुआ, जिनमें 14 युवक और 8 युवतियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन न केवल गर्व का है, बल्कि यह उन युवाओं की मेहनत, संकल्प और आत्मविश्वास का उत्सव है जिन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि अक्षमता कोई सीमा नहीं, बल्कि एक अवसर है। उन्होंने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से कार्य करें और समाज में उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित करें।
गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि मूक-बधिर युवाओं को मुख्यधारा में शामिल करना सामाजिक समरसता की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे प्रयासों में हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार की पहलों को बढ़ावा दिया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट की उपाध्यक्ष मेघा भंडारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।