मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हर परिवार में चाहिए एक स्पोर्ट्स पर्सन, ताकि देश का खेल स्तर ऊंचा उठे : योगेश्वर दत्त

गुरुग्राम, 3 फरवरी (हप्र) डीपीजी डिग्री कॉलेज में इंटरकॉलेज स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ हुआ, जिसमें डीपीजी डिग्री, डीपीजी एसटीएम, डीपीजी पॉलिटेक्निक और सीपीएसएम संस्थानों के बीच खेल मुकाबले देखने को मिले। इस अवसर पर ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त मुख्य...
गुरुग्राम में सोमवार को डीपीजी डिग्री कॉलेज में इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स वीक के शुभारंभ अवसर पर ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त को सम्मानित करते कॉलेज के अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 3 फरवरी (हप्र)

डीपीजी डिग्री कॉलेज में इंटरकॉलेज स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ हुआ, जिसमें डीपीजी डिग्री, डीपीजी एसटीएम, डीपीजी पॉलिटेक्निक और सीपीएसएम संस्थानों के बीच खेल मुकाबले देखने को मिले।

Advertisement

इस अवसर पर ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और टीयाना फोगाट, शूटिंग गोल्ड मेडलिस्ट (जूनियर लेवल) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इसके अलावा, खेल जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाई, जिनमें राजकुमार सांगवान (प्रसिद्ध बॉक्सर अर्जुन अवार्डी, एशियाई चैंपियन), दिलीप छिल्लर (प्रसिद्ध पहलवान), परमजीत यादव (प्रसिद्ध पहलवान), मुकेश डागर (प्रतिष्ठित बास्केटबॉल खिलाड़ी), देवेंद्र फोगाट (प्रसिद्ध वॉलीबॉल खिलाड़ी), इसके साथ ही खेल समारोह में श्री विष्णु दत्त शर्मा, रिशिपाल धनखड़, डॉ. के. एस ढाका (रिटायर्ड कमिश्नर), सतपाल, सुशील सहरावत, ब्रह्म डागर शामिल थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के चेयरमैन राजेन्द्र गहलोत ने अपने संबोधन में कहा की कॉलेज विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है और आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।

योगेश्वर दत्त ने अपने संबोधन में कहा की खेल हमारे जीवन में अनुशासन ले कर आते हैं, इसलिए सभी को अपने जीवन में खेल को शामिल करना चाहिए।

रस्साकशी से हुई स्पोर्ट्स वीक की शुरुआत

स्पोर्ट्स वीक का पहला मुकाबला रस्साकशी से हुआ, जिसमें अतिथियों और डीपीजी डिग्री कॉलेज के फैकल्टी सदस्यों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस रोमांचक मुकाबले में अतिथि टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

Advertisement
Show comments