Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नए टैरीफ से हर वर्ग को होगा नुकसान, सरकार फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से रहे दूर : चढूनी

किसान नेता बोले- देश के हर नागरिक के लिए नुकसानदायक होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 26 जून (हप्र)देश में प्रस्तावित नए टैरिफ और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को लेकर किसानों में चिंता बढ़ती जा रही है। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने इसे लेकर सरकार को चेताया है और सभी वर्गों को इस मुद्दे पर एकजुट होने का आह्वान किया है।

नई कृषि नीति, मंडी कानून में संभावित बदलाव, खेतों से गुजरने वाली हाइटेंशन लाइनें और तेल पाइपलाइन जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर वीरवार को नई अनाज मंडी में भिवानी, दादरी व महेंद्रगढ़ जिलों के किसानों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान चढूनी बतौर मुख्यतिथि पहुंचे और अध्यक्षता भाकियु चढूनी के जिलाध्यक्ष राकेश आर्य ने की।

Advertisement

बैठक में सरकार तक किसानों की चिंताओं को मजबूत तरीके से पहुंचाने और उनके समाधान के लिए एक ठोस रणनीति तैयार करने पर चर्चा हुई। इस मौके पर गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट केवल किसानों के लिए ही नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के लिए नुकसानदायक होगा।

एफटीए के जरिये विदेशी कंपनियों को भारतीय बाजार में मनमर्जी की छूट मिलेगी, जिससे देश के किसान, छोटे व्यापारी, घरेलू उद्योग और मजदूर वर्ग सीधे प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह किसी भी प्रकार के अंतरराष्ट्र्रीय व्यापार समझौते में शामिल होने से पहले देश के सभी वर्गों की राय ले और पारदर्शिता बनाए रखे।

इस मौके पर चढूनी ने यह भी कहा कि किसानों के मुद्दे अब केवल खेती तक सीमित नहीं रहे, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और व्यापारिक नीतियों से भी गहराई से जुड़े हैं। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन चंढूनी के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने बताया कि बैठक के दौरान भिवानी ब्लॉक प्रधान नरेंद्र दलाल के निधन पर शोक भी जताया गया तथा उनके निवास गांव नाथुवास में जाकर श्रद्धांजलि दी गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान नरेश श्योरण को भाकियु चढूनी का जिला महासचिव नियुक्त किया गया। स्थानीय मुद्दो को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल 30 जून सोमवार को भिवानी उपायुक्त से मिलेगा।

Advertisement
×