मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हर बच्चा रोज घर से लाएगा गौ माता के लिए एक रोटी

जींद के शाइनिंग स्टार स्कूल की अनोखी पहल
Advertisement

जींद, 17 फरवरी (हप्र)

जींद के भिवानी रोड स्थित शाइनिंग स्टार्स प्ले स्कूल ने एक रोटी गौ माता के नाम से एक अनोखी और सराहनीय पहल की शुरुआत की है। इसके तहत स्कूल के छोटे- छोटे बच्चे स्कूल में प्रतिदिन अपने घर से एक-एक रोटी गौ माता के नाम की लेकर आएंगे। लंच के समय ये सैकड़ों रोटियां इकट्ठी की जाएंगी और फिर गौशाला में दान की जाएंगी। इस प्रयास का उद्देश्य बच्चों में गौ सेवा और समाज सेवी की भावना को प्रेरित करना है।

Advertisement

सोमवार को स्कूल में एक कार्यक्रम में यह अनोखी और सराहनीय पहल शुरू की गई। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन मनजीत सिंह ने की। अश्विनी जिज्ञासु, वाइस प्रिंसिपल पूनम रानी, दीपमाला, अन्नू, पिंकी, मीनाक्षी, प्रीति, रवीना, निशा इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चे और शिक्षक अपने घर से लंच बॉक्स में एक रोटी गौ माता के नाम की लेकर आए। लंच करने से पहले सभी बच्चों से ये रोटियां एक बॉक्स में डलवाई गई। उसके बाद इन रोटियों को गौशाला में दान कर दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार गोयल ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने निर्णय लिया कि सभी विद्यार्थी अपने टिफिन में एक रोटी अलग से लेकर आएंगे, जिसे गौ माताओं को भोजन हेतु एकत्र किया जाएगा। इस अभियान में स्कूल के शिक्षक और अन्य स्टाफ भी अपना योगदान देंगे। यह पहल सराहनीय है। इस प्रयास का उद्देश्य बच्चों में गौ सेवा और समाज सेवी की भावना को प्रेरित करना है। गऊओं की सेवा करना एक धार्मिक कर्तव्य ही नहीं, बल्कि यह पर्यावरण और मानवता के लिए महान कार्य भी है। स्कूल की इस पहल से जहां गऊओं को खाने का भोजन मिलेगा, वहीं दूसरी और स्कूल के बच्चों में समाजसेवा और गौ सेवा की भावना भी पैदा होगी।

स्कूल चेयरमैन मनजीत सिंह ने कहा कि उनका स्कूल समय-समय पर सामाजिक और धार्मिक कार्य करता रहता है। इसी कड़ी में यह एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके तहत हर रोज बच्चे अपने -अपने घरों से गौ माता के लिए कम से कम एक रोटी जरूर लेकर आएंगे। जिन बच्चों के जन्मदिन होंगे, वे बच्चे अपने-अपने घरों से स्पेशल भोजन भी ला सकते हैं। वाइस प्रिंसिपल पूनम रानी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल गौ सेवा को बढ़ावा देना है, बल्कि छात्रों में दया, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करना है।

Advertisement
Show comments