ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जब से सीएम सैनी ने गृह विभाग संभाला, तब से प्रदेश के हालात बिगड़ रहे : दुष्यंत

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास जब से गृह विभाग आया है, तब से प्रदेश के हालात बिगड़ते ही जा रहे...
Advertisement
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास जब से गृह विभाग आया है, तब से प्रदेश के हालात बिगड़ते ही जा रहे है और ऐसा लगता है कि पुलिस पर सीएम की कोई पकड़ नहीं है। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि नायब सैनी के सीएम बनने से पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था के हाल कुछ हद तक ठीक थे।बुधवार को जेजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल मशहूर कलाकार एवं जेजेपी नेता राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला और निरंतर मिल रही धमकियां को लेकर गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से मिला और एक ज्ञापन सौंपा। पुलिस कमिश्नर से मिलने के उपरांत पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि निरंतर राहुल फाजिलपुरिया को धमकियां मिल रही है।

इसलिए पुलिस जल्द स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से धमकी देने वालों को पकड़े और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर राहुल फाजिलपुरिया को तुरंत दोबारा सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में ऐसी घटनाएं निरंतर हो रही है। उन्होंने कहा कि व्यापार सेल के प्रधान रविंद्र सैनी की भी हांसी में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Advertisement

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रविंद्र सैनी को लगातार धमकियां मिल रही थी और मामला पुलिस के संज्ञान में होने के बाद भी आरोपी को जमानत दे गई थी। इस अवसर पर राहुल फाजिलपुरिया, वरिष्ठ नेता केसी बांगड़ सहित अनेक जेजेपी नेताओं ने पुलिस कमिश्नर के समक्ष पूरा मामला रखा और फाजिलपुरिया की तुरंत सुरक्षा बहाली व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की उठाई।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News