बारिश भी नहीं डिगा सकी हौसला, शराब ठेके के खिलाफ धरने पर डटे व्यापारी
हिसार, 7 जुलाई (हप्र)
महाराजा अग्रसेन मार्केट एसोसिएशन द्वारा शराब ठेके को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर जारी धरना सोमवार को भारी बारिश के बावजूद जारी रहा। व्यापारी दुकानों के बरामदों में भीगते हुए धरने पर डटे रहे और ठेके के विरोध में एकजुटता दिखाई।
एचबीसी रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रिछपाल सिंह फौजी और सचिव विजय श्योराण ने धरनास्थल पहुंचकर समर्थन पत्र सौंपा। उन्होंने ठेके के स्थान को अनुचित बताते हुए प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की।
धरने पर बैठे संजय सुखीजा ने कहा कि अब पूरा मामला स्थानीय विधायक सावित्री जिंदल के हाथ में है। उन्हें उम्मीद है कि विधायक मार्केट की इस अहम समस्या का जल्द समाधान निकालेंगी।
वहीं, प्रेम बंसल ने कहा कि ठेकेदार भले ही इसे एक परिवार का धरना बता रहा है, लेकिन पूरी अग्रसेन मार्केट एक परिवार की तरह है और सभी व्यापारी मजबूती से डटे हुए हैं।