आपातकाल में अंत्येष्टि तक नहीं करने दी गई : राव इंद्रजीत
गुरुग्राम, 25 जून (हप्र)
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आपातकाल के दौर में लोकतंत्र को इस हद तक कुचला गया कि जेल में बंद लोगों को अपने परिजनों की अंतिम क्रिया तक में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इसी पीड़ा से गुजरे, जब उन्हें अपनी माता जी की अंत्येष्टि में शामिल नहीं होने दिया गया। भाजपा कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में राव इंद्रजीत ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को कांग्रेस ने ही सत्ता बचाने के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया और जनता के अधिकार छीन लिए।
भाजपा प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र के तीनों स्तंभों कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका—को बंधक बना दिया। प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करते हुए अखबारों की बिजली काटी गई, सेंसरशिप लगाई गई और पत्रकारों को जेल भेजा गया।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसी राष्ट्रीय आपदा का परिणाम नहीं था, बल्कि एक डरी हुई प्रधानमंत्री द्वारा न्यायपालिका से मिली चुनौती के बाद सत्ता बचाने की रणनीति थी। आज भी कांग्रेस एक परिवार राहुल और प्रियंका के इर्द-गिर्द सिमटी हुई है। भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने कहा कि कांग्रेस ने मीसा जैसे काले कानूनों के तहत एक लाख से अधिक नागरिकों को बिना मुकदमे के जेल में बंद किया। गोष्ठी में विधायक मुकेश शर्मा, मेयर राजरानी मल्होत्रा, रामबीर भाटी, अजीत यादव सहित अनेक लोकतंत्र सेनानी उपस्थित रहे।