Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

' 20 बार फोन करने के बाद भी नहीं सुनते अधिकारी, होना पड़ता है शर्मिंदा '

स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक में एक शिकायत के बहाने हिसार नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली ने भी अधिकारियों के रवैये के प्रति...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता कर नागरिकों की समस्या सुनते कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार।-हप्र
Advertisement

स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक में एक शिकायत के बहाने हिसार नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली ने भी अधिकारियों के रवैये के प्रति अपना दुखड़ा रोया कि 20 बार फोन करने पर भी अधिकारी सुनते नहींं है।

जन परिवाद समिति की बैठक में मंत्री ने निपटाये 11 मामले

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इस बैठक में 15 में से 11 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शेष 4 शिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखा गया। दरअसल, ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शिकायत नंबर 12 पर सुनवाई चल रही थी। यह समस्या शहर की महाबीर कॉलोनी के संबंध में थी। इसमें शिकायतकर्ता राजाराम ने कहा कि महाबीर कॉलोनी में 2 साल से सीवरेज ओवरफ्लो चल रहे हैं, हम नरक का जीवन जी रहे हैं। हर तरह की बीमारी यहां रहने वाले लोगों को लग रही, मगर समाधान नहीं हो रहा।

Advertisement

मेयर ने मंत्री के सामने दुखड़ा रोया-

इस पर हिसार के मेयर प्रवीण पोपली ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार के सामने कहा कि शहर में जगह-जगह सीवरेज जाम है। अफसरों को 20 बार फोन करो तब भी नहीं सुनते। बुरा हाल है, कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि अधिकारी सिर्फ बातें करते हैं। हमने टेंडर लगा दिया, हाई परचेज कमेटी में मामला है। ये नहीं है कि हम सिटिजन को ठीक ठाक माहौल दे दें। आप मौके पर जाकर देखो, वास्तव में बहुत बुरा हाल है। इसके अलावा बैठक में प्रार्थी ज्ञान चंद गोयल द्वारा मिर्जापुर रोड के पास नियंत्रित क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाए जाने संबंधी मामले में कैबिनेट मंत्री ने एफआईआर दर्ज करने, बरवाला उपमंडल से संबंधित परिवाद में प्रार्थी रोहताश गुप्ता द्वारा मिलीभगत करके किसी अन्य व्यक्ति के नाम उसकी प्रॉपर्टी करने संबंधी मामले में एसडीएम बरवाला को जांच करने के निर्देश दिए।

अर्बन एस्टेट 2 हिसार के निवासियों द्वारा पेयजल आपूर्ति में गंभीर दूषित पानी की समस्या से संबंधित शिकायत पर अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

इस मामले में मेयर प्रवीण पोपली के सुझाव पर नगर निगम, एचएसवीपी व जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों सहित अन्य निर्माण एजेंसियों की एक कमेटी गठित करते हुए निर्देश दिए गए कि सभी विभाग आपसी तालमेल व भविष्य की योजनाओं के मद्देनजर योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें।

ग्राम पंचायत सलेमगढ़ के ग्रामीणों द्वारा जलघर के खस्ता हालात तथा फिल्टर के सही न होने के संबंध में रखी गई शिकायत पर अधिकारियों आगामी एक माह में फिल्टर मीडिया दुरुस्त करने की बात कही। इस अवसर पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, उपायुक्त महेंद्र पाल, हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा उपस्थित थे।

Advertisement
×