18 साल बाद भी अधूरा पड़ा गांव गढ़ी में खेल स्टेडियम का निर्माण
बलराम बंसल/ निस
होडल, 11 जुलाई
हरियाणा सरकार खिलाडियों की प्रतिभाओं को उभारने पर पर जोर दे रही है। वहीं खेल मंत्री के जिले पलवल की नगर परिषद होडल में पड़ने वाली गढ़ी पटटी में खेल स्टेडियम का निर्माण 18 साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है। इस कारण खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। होडल के गढ़ी गांव में 2007 में तत्कालीन विधायक चौ. उदयभान ने स्टेडियम को मंजूरी प्रदान कराई गई थी। उस समय पंचायत होने के कारण ही स्टेडियम के निर्माण के लिए 14 लाख रुपये मंजूर कर तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा द्वारा शिलान्यास के बाद चारदीवारी कर निर्माण शुरू किया गया था। उसके बाद इस गांव की पंचायत को समाप्त करके इसको नप होडल के अधीन कर लिया गया। इसके बाद इस स्टेडिय़म के निर्माण के बारे में नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कोई सुध ना ले पाने के कारण ही निर्माण कार्य 18 साल से अटका है। ग्रामीणों के द्वारा इस स्टेडियम में अपने बिटौड़े आदी डालकर कब्जा किया जा रहा है। वहीं इस स्टेडिय़म की चारदीवारी को तोड़ कर अपने घरों पर आने जाने का रास्ता भी बना लिया गया है। गांव के खिलाडिय़ों को खेलने का मैदान ना होने के कारण ही अपनी प्रतिभा को उजागर करने का मौका नहीं मिल पा रहा है।
अधूरे निर्माण से ग्रामीणों में रोष
गढ़ी पट्टी निवासियों रवि कुमार, डॉ. वीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, कमल पहलवान का कहना है कि गांव में खिलाडिय़ों के लिए प्रस्तावित इस खेल स्टेडिय़म का निर्माण ना करा पाने के कारण नागरिकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस खेल स्टेडिय़म का निर्माण कराने की मांग की है। गांव के पूर्व सरपंच रणजीत सिंह का कहना है कि उनके सरपंच कार्यकाल में ही तत्कालीन विधायक व वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान द्वारा इस खेल स्टेडिय़म को मंजूरी प्रदान कराई गई थी।
सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान का कहना है कि कांग्रेस की सरकार में इस खेल स्टेडियम को मंजूरी प्रदान की गई थी। भाजपा सरकार द्वारा इसकी दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। नप चेयरमेन इन्द्रेश सौरोत का कहना है कि नप होडल द्वारा इस स्टेडियम का निर्माण कराने का प्रस्ताव पास करके सरकार पर भेजा जाएगा व राशि आने पर इसका निर्माण कराया जाएगा।