बधाई मांगने के दौरान किन्नरों पर लाठी-डंडों से हमला, भर्ती
जींद बाई चौक पर बधाई मांगने के दौरान 6 से अधिक किन्नरों पर असमाजिक तत्वों द्वारा लाठी- डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार किन्नर दिलरूबा ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसके आधा दर्जन से अधिक शिष्य जींद बाईपास चौक पर जब बधाई मांगने के लिए गए तभी गीता, बगीचा, बिल्लों, बिट्टू, अजय, राजेश व सागर अपने साथियों के साथ लाठी डंडो लेकर वहां पहुंचे और किन्नरों पर जानलेवा हमला कर दिया। झगडे के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हुए तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। किन्नर दिलरूबा ने बताया कि पिछले काफी समय से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है और असमाजिक तत्वों द्वारा उनसे मंथली भी मांगी जा रही है, जिसको लेकर वह कई बार मना कर चुके है और इसी को लेकर आज आधा दर्जन किन्नरों पर जानलेवा हमला किया गया है। किन्नर दिलरूबा ने पुलिस को बताया कि असमाजिक तत्वों से किन्नरों को जान का खतरा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। पुलिस ने इस संबंध में घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल पिछले काफी समय से किन्नरों के कई गुट बने हुए है और अक्सर एरिया में बधाई को लेकर झगडे भी हो चुके है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।